रांची: सेवानिवृत्त आइएएस अधिकारी शिव बसंत राज्य के अगले निर्वाचन आयुक्त होंगे. मुख्यमंत्री ने राज्यपाल से श्री बसंत को राज्य निर्वाचन आयुक्त बनाने की अनुशंसा की है.
संबंधित फाइल राज्यपाल की स्वीकृति के लिए मुख्य सचिव के माध्यम से राजभवन भेजी जा रही है. श्री बसंत झारखंड में मुख्य सचिव के रूप में काम कर चुके हैं. सेवानिवृत्ति के बाद उन्होंने झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) अध्यक्ष के रूप में भी काम किया.
निर्वाचन आयुक्त का पद छह महीनों से रिक्त पड़ा हुआ था. 14 जुलाई 2013 को एसडी शर्मा सेवानिवृत्त हुए थे. उसके बाद मुख्यमंत्री ने पूर्व डीजीपी नेयाज अहमद को आयुक्त बनाने की प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश दिया था. हालांकि, तकनीकी कारणों से श्री अहमद को राज्य निर्वाचन आयुक्त नहीं बनाया जा सका. चुनाव कराने का अनुभव नहीं होने के कारण उनकी नियुक्ति का विचार बदल दिया गया. अंतत: मुख्यमंत्री ने शिव बसंत के नाम की अनुशंसा की.