रांची/नामकुम: नामकुम थाना क्षेत्र के वाल्मीकि आवास निवासी सोनिया मिंज हत्याकांड के आरोप में पति प्रदीप सोन ने गुरुवार को नामकुम थाने में सरेंडर कर दिया. पुलिस ने गिरफ्तार कर उसे मजिस्ट्रेट के सामने प्रस्तुत कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. प्रदीप ने पूछताछ में हत्या का आरोप स्वीकार कर लिया है. प्रदीप ने […]
रांची/नामकुम: नामकुम थाना क्षेत्र के वाल्मीकि आवास निवासी सोनिया मिंज हत्याकांड के आरोप में पति प्रदीप सोन ने गुरुवार को नामकुम थाने में सरेंडर कर दिया. पुलिस ने गिरफ्तार कर उसे मजिस्ट्रेट के सामने प्रस्तुत कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. प्रदीप ने पूछताछ में हत्या का आरोप स्वीकार कर लिया है.
प्रदीप ने पुलिस को बताया कि उसने शादी से पहले सोनिया के साथ शारीरिक संबंध बनाया था. बाद में सोनिया ने उसे बताया कि वह गर्भवती हो गयी है और वह बच्चे को अपनाने और शादी के लिए दबाव बनाने लगी. प्रदीप, सोनिया के पेट में पल रहे बच्चे को नहीं अपनाना चाहता था.
प्रदीप का मानना था कि उसके पेट में पल रहा बच्चा उसका नहीं था. इसलिए उसने सोनिया से शादी की बात से इनकार कर दिया. तब सोनिया ने उसके खिलाफ महिला थाना में शिकायत दर्ज कर करायी. दबाव में आकर प्रदीप ने सोनिया के साथ 22 सितंबर को पहाड़ी मंदिर में शादी कर ली. शादी के बाद उसने सोनिया को गर्भपात कराने के लिए कहा, लेकिन वह तैयार नहीं हुई.
इसके बाद प्रदीप ने सोनिया के साथ उसके पेट में पल रहे बच्चे को अपने रास्ते से हटाने का निर्णय लिया. 27 सितंबर को सोनिया को घुमाने के बहाने उसके घर से लेकर एयरपोर्ट के पीछे पहुंचा. वहां फिर से सोनिया और प्रदीप के बीच बच्चे को लेकर विवाद हुआ. जब सोनिया गर्भपात कराने को तैयार नहीं हुई, तब मारपीट के क्रम में प्रदीप ने ईंट से सोनिया के सिर पर कई बार प्रहार किया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. हत्या के बाद वह सोनिया मिंज को सड़क किनारे झाड़ी में लिटा कर पास के श्मशान घाट गया. वहां पड़े पुराने कपड़े ले आया और शव को ढक दिया. सोनिया के सामान को हटिया स्टेशन पर छोड़ खुद ओड़िशा भाग गया.
सोनिया के परिजनों ने की मुआवजे की मांग
इधर, पुलिस ने जब पूछताछ के लिए प्रदीप के घरवालों पर दबाव बनाया, तो वह गुरुवार की सुबह रांची आया और सरेंडर कर दिया. एक पुलिस अधिकारी के अनुसार प्रदीप चाहता था कि उसकी गलती के कारण उसके घरवालों को परेशानी न हो. इधर, पोस्टमार्टम के बाद सोनी के परिजन नामकुम थाना पहुंचे व मुआवजे के साथ-साथ प्रदीप को फांसी देने की मांग पुलिस से की. उल्लेखनीय है कि सोनिया का शव डाेरंडा पुलिस ने बुधवार की सुबह एयरपोर्ट के पीछे हेथू जानेवाली सड़क के किनारे से बरामद किया था. सोनिया के अपहरण को लेकर 27 सितंबर को नामकुम थाना में केस दर्ज हुआ था, जिसमें सोनिया के अपहरण का आरोप चुटिया के रेलवे कॉलोनी निवासी प्रदीप सोन पर था.