-राज्य के शेष जिलों में जारी है कर्मियों की हड़ताल
-कार्यालयों में लंबित आवेदनों की भरमार
रांचीः रांची समाहरणालय संवर्ग के कर्मचारी गुरुवार से काम पर वापस लौट जायेंगे. इस तरह गुरुवार से रांची समाहरणालय सहित विभिन्न कार्यालयों में कामकाज सामान्य हो जायेगा. कार्मिक विभाग के प्रधान सचिव एसके सत्पथी के मुताबिक कर्मचारियों के साथ मांगों पर सहमति बन गयी है. चार सदस्यीय कमेटी बनायी गयी है, जो मांगों पर विचार कर उसे पूरा करने के लिए रिपोर्ट देगी.
वहीं शेष जिलों में हड़ताल जारी है. सरकार ने यह निर्णय लिया है कि इन कर्मचारियों के हड़ताल की अवधि को उपाजिर्त अवकाश में गणना की जायेगी. इसके बाद इसके वेतन का भुगतान भी किया जायेगा. वहीं इन कर्मचारियों के खिलाफ किसी तरह की कार्रवाई नहीं की जायेगी. राज्य भर के अनुसचिवीय कर्मचारी 21 जनवरी से हड़ताल पर थे. विभिन्न मांगों को लेकर वे हड़ताल पर डटे हुए थे. इस बीच सरकार से उनकी तीन बार वार्ता हुई, पर तीनों वार्ता विफल रही. सरकार ने कर्मियों की मांगों को लेकर एक हाई लेबल कमेटी भी बनायी ही है. कमेटी के साथ भी हड़ताली कर्मियों के प्रतिनिधिमंडल की वार्ता हुई, पर सहमति नहीं बन पायी. कर्मचारी लिखित आश्वासन चाह रहे हैं, पर सरकार लिखित आश्वासन नहीं दे रही है. इस पेंच में मामला फंसा हुआ है.
इधर, झारखंड राज्य भूमि सुधार कर्मचारी संघ के महामंत्री भरत कुमार सिन्हा ने कहा कि कर्मचारियों की मांगें जायज है. सरकार राज्य से अविलंब हड़ताल समाप्त कराये, ताकि समाहरणालयों में कामकाज शुरू हो सके. हड़ताल के कारण कार्यालयों में आवेदनों की अंबार लग गयी है. लोग परेशान हैं.