23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेल से रिहाई की आस में 65 कैदी

रांची: राज्य में करीब 1000 करोड़ की 300 विकास योजनाएं समय पर पूरी नहीं हो पायी हैं. इन्हें 2010 से 2013 के बीच ही पूरी हो जानी थी. ऐसा नहीं है कि ये योजनाएं काफी बड़ी-बड़ी हैं. इन योजनाओं की लागत मात्र एक से 50 करोड़ तक है. इसके तहत चेक डैम, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, […]

रांची: राज्य में करीब 1000 करोड़ की 300 विकास योजनाएं समय पर पूरी नहीं हो पायी हैं. इन्हें 2010 से 2013 के बीच ही पूरी हो जानी थी. ऐसा नहीं है कि ये योजनाएं काफी बड़ी-बड़ी हैं. इन योजनाओं की लागत मात्र एक से 50 करोड़ तक है. इसके तहत चेक डैम, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, पुल, सड़क, प्रखंड कार्यालय का निर्माण किया जाना है. पर इन योजनाओं में कई का काम 20 फीसदी भी नहीं हुआ है. चार सालों में इन छोड़ी योजनाओं का भी पूरा नहीं होना, राज्य में हो रहे विकास कार्यो की गंभीरता को दिखाता है.

चौड़ा नहीं हो पायी सड़कें : सरकारी आंकड़ों के अनुसार, तांतनगर भरभरिया-कुमरडुगी आंधरी सड़क (34-60 किलोमीटर) के चौड़ीकरण का काम फरवरी 2009 में शुरू किया गया था. इसे अगस्त 2010 तक पूरा करना था.

इसकी अनुमानित लागत 49.80 करोड़ रुपये है. पर चार साल में मात्र 19 फीसदी ही काम हो पाया है. चाईबासा जिले में 16. 73 करोड़ की लागत से 2010 में चाईबासा-सैतवा सड़क के मजबूतीकरण और चौड़ीकरण का काम शुरू किया गया था. पर तीन सालों में 13 फीसदी काम ही हो पाया है. इस काम को जनवरी 2012 तक पूरा करना था. इसी तरह कर्रा प्रखंड में तजना नदी पर 1.87 करोड़ की लागत से बन रहा पुल मात्र 50 फीसदी ही पूरा हो पाया है. यह काम फरवरी 2009 में शुरू हुआ था और दिसंबर 2013 में पूरा करना था. चतरा के देवरिया बाबा घाट पर पुल निर्माण में 26 प्रतिशत ही काम हो सका है. 3.30 करोड़ की लागतवाले इस पुल को मई 2012 में पूरा करना था.

समय पर पूरी नहीं हुईं योजनाएं

शुरू हुआ पूरा होना था उपलब्धि योजना का नाम

2012 2013 17% बरकठ्ठा बारा धोबी नाला चेक डैम

2012 2013 65% करंजिया नाले पर चेक डैम का दूसरा भाग

2011-12 जुलाई /13 54% टुंडी दुबराजपुर में स्वास्थ्य केंद

2011-12 सितंबर /2013 20% टुंडी में बीडीओ और सीओ का आवास

जुलाई /2011 अक्तूबर /2012 57% टंडवा में हथगोरवा नदी पर पुल

नवंबर 2011 मई 2012 26% चतरा देवरिया में बाबा घाट पर पुल

नवंबर 2010 मई 2012 16% कान्हा चट्टी प्रखंड में कर्यालय निर्माण

नवंबर 2010 नवंबर 2011 76% हंटरगंज मायापुर-आयापुर के बीच पुल

फरवरी 2009 दिसंबर 2013 50% कर्रा में तजना नदी पर पुल निर्मान

फरवरी 2009 दिसंबर 2013 40% तोरपा में कारो नदी पर पुल

फरवरी 2009 अगस्त 2010 19% भरभरिया-कुमरडुगी सड़क चौड़ीकरण

जुलाई 2010 जनवरी 2012 13% चाईबासा-सैतवा सड़क का चौड़ीकरण

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें