रांची: रांची पुलिस ने अनगड़ा के अंबा झरिया (जोन्हा क्षेत्र) से महिला नक्सली सेक्सन कमांडर निशा मिंज उर्फ प्रीति को गिरफ्तार किया है. उसने गुमला के चैनपुर थाने पर हमला समेत हत्या व लेवी में शामिल होने की बात स्वीकार की है.
पुलिस ने सोमवार को उसे जेल भेज दिया. एसएसपी भीम सेन टूटी ने गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस उसे जल्द ही रिमांड पर लेगी. ग्रामीण एसपी सुरेंद्र कुमार झा ने बताया कि एसएसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि निशा मिंज उर्फ प्रीति इस एरिया में रेकी करने के लिए अपने ग्रुप के साथ आ रही है.
उसी सूचना पर टीम का गठन किया गया. जैसे ही महिला नक्सली पहुंची, उसे गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं उसके साथ आये अन्य लोग वहां से फरार हो गये. महिला के पास से हथियार बरामद नहीं किया गया है. उसने पुलिस को बताया कि सभी हथियार लेकर उसके अन्य साथी फरार हो गये.