-78 गांवों को बाहर करने की तैयारी, मात्र 40 गांव शामिल होंगे इस प्लान में-
रांचीः राजधानी रांची के प्रस्तावित मास्टर प्लान 2037 का विरोध विभिन्न संगठनों द्वारा जारी है. मास्टर प्लान में बड़ी संख्या में जमीन का अधिग्रहण होगा, इसके विरोध में ग्रामवासी भी निगम के समक्ष लगातार धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं. विरोध को देखते हुए निगम की योजना 78 गांवों को मास्टर प्लान के दायरे से बाहर रखने की है. साथ ही नगर निगम इस प्लान के तहत चुने गये 40 गांवों के लोगों को विश्वास में लेगा कि प्लान के तहत निगम में शामिल होने पर ग्रामीणों को क्या क्या सुविधाएं मिलेंगी.
निगम से प्राप्त जानकारी के अनुसार अगर यहां के लोग मास्टर प्लान में सहमति जता देते हैं, तो इन्हें नगर निगम क्षेत्र में शामिल कर लिया जायेगा. फिर इन गांवों को निगम में शामिल कर नये वार्ड का नाम दिया जायेगा.
3200 से अधिक आपत्तियां
अब तक विभिन्न संगठनों व लोगों द्वारा निगम में 3200 से अधिक आपत्तियां दर्ज करायी गयी है. इसे देखते हुए निगम ने सुनवाई कार्यक्रम शुरू किया. विभिन्न संगठनों ने इसके लिए समय सीमा बढ़ाने का आग्रह किया है, जिस पर निगम ने आपत्ति दर्ज कराने की समयसीमा 14 मार्च तक कर दी है. मास्टर प्लान के तहत निगम 118 गांवों को इसमें शामिल करने की तैयारी में था. इस प्लान में 40 गांव ऐसे हैं, जो नगर निगम से सटे हैं. 78 गांव ऐसे हैं, जो रिंग रोड के बाहर हैं. निगम की योजना इन 40 गांवों को नगर निगम में शामिल कराने की है.