रांचीः ग्रामीण सड़कों के निर्माण में अनियमितता के खिलाफ झाविमो विधायक दल के नेता प्रदीप यादव सोमवार को आरइओ सचिव के कार्यालय के समक्ष धरना पर बैठेंगे. श्री यादव के साथ पार्टी के दूसरे विधायक भी रहेंगे. श्री यादव का आरोप है कि ग्रामीण सड़कों के निर्माण में सरकार नियम विरुद्ध काम कर रही है. विधायकों के साथ भेदभाव हो रहा है.
सरकार के इशारे पर कुछ खास इलाके में करोड़ों की सड़क दी जा रही है, वहीं दूसरे इलाके को इससे वंचित रखा जा रहा है. सरकार ने सही मापदंड नहीं लागू किया है. श्री यादव का कहना है कि वह किसी क्षेत्र में ज्यादा राशि दिये जाने का विरोध नहीं कर रहे हैं, लेकिन दूसरे क्षेत्रों के साथ नाइंसाफी नहीं होनी चाहिए. दूसरे इलाके को विकास से वंचित नहीं किया जा सकता है.
राज्य में विधायकों को पांच-पांच किलोमीटर सड़क प्रखंडवार देने का प्रावधान तय किया गया था. लेकिन इस प्रावधान को विभाग खुद ही तोड़ रहा है. मुख्यमंत्री के इलाके में 118 किलोमीटर सड़क निर्माण की योजना दी गयी है. श्री यादव की मांग है कि दूसरे विधायकों को भी सड़क निर्माण के लिए 50 करोड़ की राशि दी जाये.