रांचीः झारखंड अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ बजट सत्र के दौरान आंदोलन करेगा. रविवार को महासंघ के राज्याध्यक्ष सुशीला तिग्गा की अध्यक्षता में हुई. इसमें तय किया गया कि सरकार 22 सूत्री मांगों को पूरा नहीं कर रही है. कई संवर्गो का सेवा शर्त नियमावली नहीं बना है. परिवहन भत्ता, शिक्षण भत्ता, पहाड़ी दुरूह भत्ता व अन्य केंद्रों के अनुरूप भत्ता नहीं दिया रहा है.
केंद्र के अनुरूप कई संवर्गो को संशोधित वेतनमान भी नहीं दिया जा रहा है. वर्ग चार को वर्ग तीन में प्रोन्नति नहीं दी जा रही है. पद सोपान के अनुसार एसीपी और एमएसीपी का लाभ भी नहीं दिया जा रहा है. बैठक में अनुसचिवीय कर्मचारी संघ के आंदोलन को समर्थन किया गया. बैठक में पांचवा राज्य सम्मेलन इसी वर्ष करने का निर्णय लिया गया. बैठक में महेश सिंह, सुबल किशोर ठाकुर, सुनील कुमार साह, अरविंद प्रसाद, डीडी दास, रामचरित्र शर्मा, ब्रजेश सिंह, विमल कुमार, श्याम लाल चौधरी, सुशीला तिग्गा भी मौजूद थे.