रांची: सीबीआइ के विशेष न्यायाधीश आरके चौधरी की अदालत से विधायक सीता सोरेन व उनके पिता बी मांझी के खिलाफ कुर्की का आदेश हुआ है. गौरतलब है कि सीता सोरेन एवं बी मांझी, आरके अग्रवाल सहित अन्य 2012 के राज्यसभा चुनाव में हॉर्स ट्रेडिंग मामले में आरोपी हैं.
सीता सोरेन पर निर्दलीय प्रत्याशी आरके अग्रवाल से डेढ़ करोड़ रुपये लेने का आरोप था.
इनमें से एक करोड़ रुपये सीता के पिता बी मांझी अपने साथ ओड़िशा स्थित अपने गांव में लेकर चले गये थे. मामले में 19 अप्रैल 2012 को सीबीआइ ने प्राथमिकी दर्ज की थी. मामले के एक आरोपी आरके अग्रवाल जेल में है. सीता सोरेन व उनके पिता बी मांझी फरार हैं.