रांची : केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री जयराम रमेश ने झारखंड में स्वास्थ्य क्षेत्र में बुनियादी ढांचे के विकास के लिए योजना बनाने की बात कही है. उन्होंने इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग को संभावनाएं तलाश करने को कहा है.
श्री रमेश मुख्य सचिव आरएस शर्मा के साथ प्रोजेक्ट भवन में आयोजित बैठक में बोल रहे थे. मुख्य सचिव आरएस शर्मा ने कहा कि राज्य में अस्पतालों और मेडिकल कलेजों के लिए लंबी अवधि की योजनाओं को निर्धारित करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि बुनियादी सुविधाओं के विकास के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया पारदर्शी होनी चाहिए. श्री रमेश ने इंदिरा आवास योजना के किस्त की सुविधाओं को उपलब्ध कराने की बात कही.
उन्होंने विभिन्न जिलों के उपायुक्तों द्वारा दिये गये प्रस्तावों को सुना. बैठक मे झारखंड के पूर्व मुख्य सचिव पीपी शर्मा, जेबी तुबिद, एसके सतपथी, बीके त्रिपाठी सहित विभिन्न विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे.