कटकमसांडी थाने में छह पर मामला
कटकमसांडी (हजारीबाग) : नक्सल प्रभावित रेबर गांव में शुक्रवार देर रात रेबर पंचायत की मुखिया मैजबून निशा की दो बसों (बीआर17/1997 व बीआर13पी/7071) को फूंक दिया गया. बस गांव से हजारीबाग तक चलती थी. इस सिलिसिले में मुखिया के पति युसुफ अंसारी ने छह लोगों जाकिर हुसैन, माइकल कुमार (रेबर), रेयाज अंसारी (दोनईकला), हलीम अंसारी (दाउजी नगर), बोधन उरांव (आराभुसाई) व मुकुंद राणा कुरहागढा के खिलाफ कटकमसांडी थाने में मामला दर्ज कराया है. जाकिर अंसारी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. थाना प्रभारी मदन कुमार शर्मा ने बताया कि मामला आपसी रंजिश का है.
मुखिया मैजबून निशा ने बताया कि रात करीब 12 बजे उनके ससुर बुलटेन मियां बाहर निकले, तो दोनों वाहनों को जलते हुए देखा. परिवार के सदस्य और गांव के लोगों ने किसी तरह आग बुझायी. पुलिस सूचना के 10 घंटे के बाद घटनास्थल पर सुबह 10 बजे पहुंची. दोनों गाडी जलने से लगभग 20 लाख की क्षति हुई है.
मुखिया पति पर हो चुके हैं हमले : मुखिया पति युसुफ अंसारी ने बताया कि जनवरी 2013 में चार लोगों ने मुझ पर जानलेवा हमला किया था. थाना में मामला दर्ज किया गया. इसके बाद भी दो बार हमला हुआ, जिसमें हम बाल-बाल बचे हैं. घटना की सूचना पुलिस को दी गयी थी. उसने बताया कि उनका भतीजा जाकिर अंसारी मेरे साथ बराबर लडाई करते रहता था. रेबर से उसकी भी बस चलती है. मेरा भतीजा हमेशा हमें धमकी देता था.