जमशेदपुर: टाटा स्टील के निबंधित कर्मचारी पुत्रों (पुत्रियों, दामाद या बहु भी शामिल) के लिए जूनियर इंजीनियर ट्रेनिंग (जेट) की बहाली निकाली गयी है. रजिस्टर्ड रिलेशन को भी इसमें भाग लेने का मौका दिया गया है. चयन के लिए परीक्षा 23 फरवरी को होगी. इंटरव्यू और मेडिकल की परीक्षा भी होगी. टाटा स्टील को इंटरनेट के माध्यम से 31 जनवरी 2014 से 12 फरवरी 2014 के बीच आवेदन दिया जा सकता है. आवेदक बिष्टुपुर स्थित एसएनटीआइ में भी 15 फरवरी तक आवेदन (हार्ड कॉपी) जमा कर सकते हैं.
आवेदक के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स व इंस्ट्रूमेंटेशन में इंजीनियरिंग की डिग्री या कम से कम तीन साल का फुल टाइम डिप्लोमा तय की गयी है. इसके अलावा आरडी टाटा टेक्नीकल एजुकेशन सेंटर से मैकाट्रॉनिक्स या इलेक्ट्रॉनिक्स में डिप्लोमाधारी या डिप्लोमा में फाइनल इयर के अभ्यर्थी भी आवेदन दे सकते हैं.
ऐसे लोग जो परीक्षा दे रहे हैं या फाइनल इयर में हैं, वे यदि 30 अगस्त 2014 तक पास होने का सर्टिफिकेट नहीं देते हैं, तो उनकी छंटनी कर दी जायेगी. कम से कम 50 फीसदी अंको से डिप्लोमा में पास होना आवश्यक है. अगस्त 2014 से 12 महीने की ट्रेनिंग शुरू होगी. इसके लिए आवेदक का जन्म एक मार्च 1984 से 31 जुलाई 1997 तक के बीच होना आवश्यक है. ट्रेनिंग के दौरान पांच हजार रुपये स्टाइपेंड के तौर पर मिलेगा. चयनित अभ्यर्थियों को एक साल के लिए बोर्ड ऑफ प्रैक्टिकल ट्रेनिंग में भेजा जायेगा.
वेतनमान व सुविधा
11000 रुपये से 17300 रुपये (एनएस-7) में बहाली होगी और हर साल इंक्रीमेंट 350 रुपये होगा.
हाउस रेंट एलाउंस या कंसेशन रेट पर आवास की सुविधा के अलावा कन्वेंस एलाउंस, प्रोडक्टिविटी बोनस, नाइट शिफ्ट एलाउंस, वार्षिक बोनस, आइबी, एलटीसी, मेडिकल सुविधा और अस्पताल की सुविधा भी मिलेगी.
बहाली के वक्त कर्मचारी का वार्षिक सीटीसी चार लाख रुपये प्रतिवर्ष होगा.