रांची: बिरसा मुंडा एयरपोर्ट की नयी टर्मिनल बिल्डिंग में लगाने के लिए एयरो ब्रिज सड़क मार्ग से एयरपोर्ट लाया गया. यात्रियों की सुविधा के लिए टर्मिनल बिल्डिंग में दो एयरो ब्रिज लगाये जायेंगे.
इसे लगाने का कार्यादेश इंडोनेशिया की कंपनी को दिया गया है. कंपनी फरवरी के अंत तक एयरो ब्रिज लगाने का कार्य पूरा कर लेगी. इससे नि:शक्त, वृद्ध और बीमार लोगों को हवाई जहाज में प्रवेश करने में सहूलियत होगी. एयरो ब्रिज लगने से प्रथम तल्ला में बने प्रतीक्षा हॉल, रेस्टूरेंट, कॉफी स्टॉल, ज्वेलरी शॉप सहित एक दर्जन दुकानें खुल जायेंगी. यात्रियों को एक ही छत के नीचे कई सुविधाएं उपलब्ध होंगी.
प्रवेश के लिए आज से मिलेगा टिकट
न्यू टर्मिनल बिल्डिंग में शनिवार से आगंतुकों को प्रवेश मिलेगा. रांची एयरपोर्ट प्रबंधन ने गणतंत्र दिवस को लेकर 20 से 31 जनवरी तक टर्मिनल बिल्डिंग में आगंतुकों का प्रवेश बंद कर दिया था. इस कारण यात्रियों के परिजनों को टर्मिनल बिल्डिंग के बाहर ही इंतजार करना पड़ता था.