22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डिमोट किये गये वाणिज्य कर अफसर: हेमंत सोरेन

रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने वाणिज्य कर के सहायक आयुक्त मो ग्यासुद्दीन को पदावनत (डिमोशन) करने का आदेश दिया है. उनके खिलाफ कार्य में लापरवाही बरतने का आरोप है. वहीं तेनुघाट लोक स्वास्थ्य प्रमंडल के तत्कालीन कार्यपालक अभियंता पीसी चौधरी की पेंशन राशि से पांच प्रतिशत की कटौती का आदेश दिया है. श्री चौधरी के […]

रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने वाणिज्य कर के सहायक आयुक्त मो ग्यासुद्दीन को पदावनत (डिमोशन) करने का आदेश दिया है. उनके खिलाफ कार्य में लापरवाही बरतने का आरोप है.

वहीं तेनुघाट लोक स्वास्थ्य प्रमंडल के तत्कालीन कार्यपालक अभियंता पीसी चौधरी की पेंशन राशि से पांच प्रतिशत की कटौती का आदेश दिया है. श्री चौधरी के विरुद्ध भवन निर्माण विभाग के भवनों पर मरम्मत मद में प्राप्त निधि से शीर्ष विचलन, इंडिया मार्क टू के स्पेयर पार्ट्स की कार्य शक्ति नहीं होते हुए भी क्रय करने, नलकूप निर्माण में गड़बड़ी का आरोप प्रमाणित पाया गया है.

रिकॉर्ड रूम के निर्माण का दिया आदेश
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्य अभिलेखागार की बहुमंजिली इमारत के निर्माण का आदेश दिया है. राज्य अभिलेखागार में राज्य के सरकारी कार्यालयों एवं अन्य महत्वपूर्ण सरकारी दस्तावेजों को सुरक्षित रखने के उद्देश्य से झारखंड राज्य में इसकी आवश्यकता महसूस की जा रही थी. सीएम ने भवन निर्माण विभाग को प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश दिया है.

3.54 करोड़ की प्रशासनिक स्वीकृति, पथ मरम्मत का आदेश
सीएम ने पथ प्रमंडल देवघर अंतर्गत जामा-जामताड़ा पथ कीराइडिंग क्वालिटी में सुधार के लिए तीन करोड़ 54 लाख 41 हजार रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की है. यह एक अति महत्वपूर्ण राजकीय उच्च पथ है, जो देवघर, जामा, जामताड़ा को झारखंड की उप राजधानी दुमका से जोड़ता है. विगत तीन वर्षो में इस पथ का सुदृढ़ीकरण कार्य नहीं हुआ है. सीएम ने हजारीबाग शहर अंतर्गत एनएच-33 पर अवस्थित कुलपति आवास से डिपुगढ़ा आवासीय कॉलोनी-कनहरी रोड तक पथ की राइडिंग क्वालिटी में सुधार हेतु 39 लाख 61 हजार छह सौ रुपये की स्वीकृति प्रदान की है. हजारीबाग शहर में रोड नेटवर्क को सुदृढ़ करने हेतु इस पथ की उपयोगिता अधिक है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें