23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपहर्ताओं के चंगुल से छूट आंगनबाड़ी सुपरवाइजर पहुंची रांची

रांची: गया से अपहृत चिकित्सक डॉ आरबी सिंह की बहू आंगनबाड़ी सुपरवाइजर प्रिया सिंह अपहर्ताओं के चंगुल से छूट कर गुरुवार को कांटाटोली बस स्टैंड पहुंचीं. वह वहां लोअर बाजार टीओपी के पुलिसकर्मियों से मिलीं और सारी बातें बतायी. पुलिस उन्हें लेकर महिला थाना पहुंची. वहां से महिला ने अपने परिजनों को फोन पर सारी […]

रांची: गया से अपहृत चिकित्सक डॉ आरबी सिंह की बहू आंगनबाड़ी सुपरवाइजर प्रिया सिंह अपहर्ताओं के चंगुल से छूट कर गुरुवार को कांटाटोली बस स्टैंड पहुंचीं. वह वहां लोअर बाजार टीओपी के पुलिसकर्मियों से मिलीं और सारी बातें बतायी.

पुलिस उन्हें लेकर महिला थाना पहुंची. वहां से महिला ने अपने परिजनों को फोन पर सारी बातें बतायी. गौरतलब है कि 29 जनवरी को दिन के तीन बजे गया के मानपुर ब्लॉक के बाल विकास परियोजना की सुपरवाइजर प्रिया सिंह का अपहरण हुआ था. इसे लेकर उनके पति प्रोफेसर अमित सिंह ने गया के मुफस्सिल थाने में पत्नी की गुमशुदगी का सनहा दर्ज कराया था.

साढ़े तीन घंटे में बस से पहुंची
प्रिया सिंह ने बताया कि 29 जनवरी को वह गया के मानपुर स्थित बाल विकास परियोजना कार्यालय से दिन के तीन बजे निकली थीं. वह एक स्थान पर खड़ी थीं. उसी वक्त एक सूमो या बोलेरो वाहन से कुछ लोग पहुंचे और नशा सुंघा कर उन्हें वाहन में बैठा लिया. वह बेहोश हो गयीं. जब रात में उनकी आंख खुली, तो उन्होंने खुद को एक वाहन में पाया. वाहन सुनसान स्थान पर खड़ी थी.

उसमें कोई नहीं था. महिला ने बताया कि हो सकता है कि अपहर्ता खाना खाने के लिए उतरे हों. उसके बाद वह किसी तरह से वाहन से उतर कर काफी पीछे चली गयीं. उसके बाद एक बस को रूकवा कर उसमें सवार हो गयीं. बस को रांची बस स्टैंड आने में करीब साढ़े तीन घंटे का समय लगा. इधर, सूचना मिलते ही महिला के पिता और कई अन्य रिश्तेदार महिला थाना पहुंचे. रिश्तेदार रातू रोड निवासी अभिषेक सिंह ने बताया कि उन्हें सुबह आठ बजे महिला के रांची पहुंचने की जानकारी मिली. इधर, जबकि लोअर बाजार पुलिस का कहना है कि महिला उन्हें 9.30 बजे मिलीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें