– नक्सलियों द्वारा घटना को अंजाम देने का संदेह
– डीएसपी प्रियदर्शी आलोक ने की घटना की पुष्टि
– मुखबिरी के आरोप में दिया घटना को अंजाम
बंदगांव : टेबो थाना के चंपवा गांव में नक्सलियों ने पुलिस मुखबिरी का आरोप लगा कर दो ग्रामीणों की हत्या कर दी है. इसकी सूचना शाम में टेबो थाना को मिली. रात होने के कारण पुलिस घटना स्थल के लिए रवाना नहीं हो सकी. गुरुवार को पुलिस घटना स्थल जायेगी.
घटना की पुष्टि डीएसपी प्रियदर्शी आलोक ने की है. उन्होंने बताया कि चंपवा गांव में दो व्यक्ति की हत्या हुई है, लेकिन टेबो थाना से अधिक दूरी व रात होने के कारण पुलिस वहां नहीं जा पायी है. अगले दिन पुलिस वहां जायेगी, तब घटना के कारणों की जानकारी मिल पायेगी.
इधर ग्रामीणों के अनुसार यह हत्या नक्सलियों ने की है. डर के कारण ग्रामीण यह नहीं बता रहे हैं कि किसकी हत्या हुई है. यह क्षेत्र पूरी तरह से नक्सल प्रभावित क्षेत्र है.