रांची: राज्यसभा चुनाव से दूर रहने के झारखंड मुक्ति मोर्चा के फैसले के खिलाफ अपने अध्यक्ष शिबू सोरेन को इस्तीफा सौंपने वाले पार्टी के तीन विधायकों ने बुधवार को कहा कि अब फैसला सोरेन को करना है.
तुंडी से विधायक और पूर्व मंत्री मथुरा प्रसाद महतो ने कहा, ‘‘हमने अपने पार्टी अध्यक्ष को इस्तीफे सौंप दिये हैं. इन पर अब उन्हें फैसला करना है.’’ अन्य दोनों विधायक जगन्नाथ महतो और विद्युत बरन महतो हैं. पार्टी ने पर्याप्त संख्या नहीं होने के चलते सविता महतो को राज्यसभा के लिए उतारने से कदम पीछे खींच लिये थे.
पहले पार्टी ने राज्यसभा चुनाव के लिए सविता की उम्मीदवारी पर मुहर लगाई थी जो पूर्व उप मुख्यमंत्री सुधीर महतो की विधवा हैं. सुधीर का हृदयाघात से 20 जनवरी को निधन हो गया था.