सोनुवा : सोनुवा थाना अंतर्गत विक्रमपुर गांव के आदिवासी टोला में मंगलवार की देर शाम पति-पत्नी की नृशंस हत्या कर दी गयी. नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के कारण पुलिस समाचार लिखे जाने तक गांव नहीं पहुंच पायी थी. गांव के आदिवासी टोला में पति ढोलो गागराई (45) व उनकी पत्नी बालेमा कुई (35) की उनके रिश्तेदारों ने ही धारदार हथियार से हत्या कर दी.
इसके बाद दोनों के शव को घर के अंदर बंद कर बाहर से ताला लगा दिया. घटना के बाद मृतक के चार बेटे डर के कारण घर से भाग गये हैं. बताया जाता है कि मजदूरी करके घर लौटने के बाद ढोलो गागराई की उसके रिश्तेदारों के साथ किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी. इसके बाद इस अपराध को अंजाम दिया गया है. हालांकि अभी कोई भी इसकी पुष्टि नहीं कर रहा है. इस संबंध में थाना प्रभारी विनोद उरांव ने किसी जानकारी से इनकार किया है. उन्होंने इसकी जांच करने की बात कही है.