रांची: भाजपा के प्रदेश प्रभारी विनोद पांडेय सोमवार को सेवा विमान से रांची पहुंचे. एयरपोर्ट पर उन्होंने कहा कि पूरे देश के मतदाताओं ने संकल्प लिया है कि इस बार नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनायेंगे.
इसका असर झारखंड में भी दिखेगा और पार्टी लोकसभा की सभी 14 सीटों पर विजयी होगी. भाजपा के लिए राज्य में चुनौती पर कहा कि नरेंद्र मोदी की लहर के कारण राज्य में चुनौती अधिक नहीं है. पार्टी कार्यकर्ताओं को मिल कर नरेंद्र मोदी के संदेश को जन-जन तक पहुंचाना होगा. 2014 का चुनाव मोदी के लिए एकतरफा होगा.
पार्टी में गुटबाजी पर कहा कि कोई गुटबाजी नहीं है. संगठन का तेवर धारदार है. इससे पूर्व एयरपोर्ट पर श्री पांडेय का स्वागत भाजपा कार्यकर्ताओं ने पुष्प गुच्छ और माला पहना कर किया. इस अवसर पर ज्ञानदेव झा, आरएन द्विवेदी, अभय गिरि, मनोज कुमार, नवरत्न, अभिषेक झा आदि उपस्थित थे.