किरीबुरू : सीआरपीएफ और पुलिस की संयुक्त कांबिंग में सुरक्षा बलों को एक और बड़ी कामयाबी हाथ आयी है. सारंडा के गोइलकेरा थाना क्षेत्र के चेराराडेरा जंगल के इलाके में सर्च अभियान के दौरान लगभग 50 किलो का लैंड माइंस फिर से बरामद किया गया है.
हालांकि अभियान में जुटे सीआरपीएफ अथवा पुलिस अधिकारी इस पर कुछ कहने से चुप्पी साधे हुए है, लेकिन अधिकारियों ने संकेत दिया है कि उन्हें बड़ी कामयाबी हाथी आयी है और इसका खुलासा 24 घंटों में किया जायेगा.