पाटन (पलामू) : टीपीसी के सब जोनल कमांडर व एरिया कमांडर की हत्या कर दी गयी है. ऐसी चर्चा है. हालांकि घटना की पुष्टि न तो संगठन ने की है और न ही पुलिस ने. पुलिस अधीक्षक वाइएस रमेश का कहना है कि इस तरह की सूचना पुलिस को मिली है. लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हुई है.
जब तक कोई पर्याप्त साक्ष्य नहीं मिलता, तब तक इस मामले में कुछ कहना मुमकिन नहीं है. वहीं इलाके में जो चर्चा है, उसके मुताबिक टीपीसी के एरिया कमांडर व सबजोनल अंगरा व जागोडीह के बीच थे. इसी दौरान यह घटना हुई है. हालांकि ग्रामीण भी इस मामले में कुछ बोलने के लिए तैयार नहीं है. सूचना मिलने के बाद पाटन पुलिस ने भी जंगल के खाक छाने, पर कुछ नहीं मिला.