रांची : झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने पूर्व उपमुख्यमंत्री सुधीर महतो की विधवा सविता महतो को सात फरवरी को होने जा रहे राज्यसभा चुनाव के लिए आज अपना उम्मीदवार घोषित किया. झामुमो महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने यहां प्रेस ट्रस्ट से कहा, ‘‘पार्टी ने सविता महतो को राज्यसभा चुनाव में उतारने का फैसला किया है. ‘‘ राज्य से राज्यसभा की दो सीटें खाली हुई हैं. सुधीर महतो 20 जनवरी को दिल का दौरा पड़ने से गुजर गए थे.
कांग्रेस महासचिव शैलेष सिन्हा ने बताया कि पार्टी ने पूर्व विधानसभाध्यक्ष आलमगीर आलम को राज्यसभा चुनाव में नामजद किया है. राजद की झारखंड इकाई के प्रवक्ता मनोज कुमार ने कहा कि उनकी पार्टी इस विषय पर शीघ्र ही फैसला करेगी.