रांची : झारखंड में हेमंत सोरेन ने सरकार की सहयोगी दलों झामुमो और कांग्रेस दोनों ने आज राज्यसभा चुनावों के लिए एक-एक उम्मीदवार की घोषणा की वहीं भाजपा एक निर्दलीय उम्मीदवार को समर्थन देने पर विचार कर रही है.
झामुमो नेता सुप्रियो भट्टाचार्य नेबताया कि पार्टी ने सविता महतो को उम्मीदवार बनाने का फैसला किया है. वह पूर्व उप मुख्यमंत्री और झामुमो नेता सुधीर महतो की विधवा हैं.कांग्रेस नेता शैलेश सिन्हा ने कहा कि पार्टी ने विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष आलमगीर आलम को उम्मीदवार बनाया है.
भाजपा ने अपना कोई उम्मीदवार नहीं बनाया है. पार्टी नेता रवींद्र राय ने कहा कि राज्यसभा सदस्य परिमल नथवानी ने पार्टी से संपर्क किया है. उन्होंने कहा कि पार्टी कल फैसला करेगी.राय ने कहा कि हम संप्रग उम्मीदवार को रोकना चाहते हैं. उन्होंने संकेत दिया कि पार्टी किसी निर्दलीय उम्मीवाद को समर्थन दे सकती है.