रांची : एश्ले जैकसन के गोल की मदद से रांची राइनोज ने हाकी इंडिया लीग के अपने दूसरे मैच में आज यहां दिल्ली वेवराइडर्स को 1-0 से हरा दिया. जैकसन ने मैच के अंतिम लम्हों में गोल दागकर राइनोज को जीत दिलाई जिसे पहले मैच में उत्तर प्रदेश विजार्डस के हाथों कल 2-3 से शिकस्त का सामना करना पड़ा था.
राइनोज के गोलकीपर फ्रांसिस्को कोर्टेस को मैन आफ द मैच चुना गया जिन्होंने कम से कम तीन शानदार बचाव करते हुए वेवराइडर्स को गोल करने से रोका. मैच के दौरान राइनोज को दो पेनल्टी कार्नर मिले जबकि वेवराइडर्स अपने तीनों ही पेनल्टी कार्नर को गोल में बदलने में नाकाम रहा.