रांची: झारखंड पुलिस 1.58 करोड़ रुपये की इनसास राइफल खरीदेगी. इस राशि से करीब 300 हथियार खरीदे जायेंगे. शुक्रवार को गृह सचिव की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया.
राज्य पुलिस के पास पुलिस आधुनिकीकरण मद की यह राशि काफी दिनों से बची हुई थी. इस राशि के खर्च नहीं होने के कारण केंद्र सरकार इस मद में और राशि नहीं दे रही थी. बैठक में यह निर्णय लिया गया कि राज्य पुलिस में फोर्स का स्ट्रेंथ बढ़ा है, जबकि हथियार की कमी है. इसलिए इस राशि से हथियार की खरीद की जाये.
उल्लेखनीय है कि राज्य गठन के बाद अब तक (वर्ष 2001 से 2013 तक) पुलिस से 536 हथियार नक्सलियों ने लूटे हैं. हालांकि, इस दौरान पुलिस ने 164 (वर्ष 2006 से 2012 तक) लूटे गये हथियार नक्सलियों के ठिकानों से बरामद भी किये हैं.