रांची: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) ने 27 जनवरी से शुरू होने वाली 11 वीं (इंटर) की परीक्षा स्थगित कर दी है. जैक की ओर से परीक्षा स्थगित करने संबंधी निर्देश जारी किया गया है. कहा गया है कि अपरिहार्य कारणों से परीक्षा स्थगित करने का निर्णय लिया गया है. परीक्षा की तिथि बाद में घोषित की जायेगी.
गौरतलब है कि जैक ने परीक्षा की तैयारी पूरी कर ली थी. राज्य के 46 स्थायी संबद्धता प्राप्त डिग्री कॉलेजों के शिक्षक अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. इनमें से लगभग दो दर्जन कॉलेजों में इंटर की पढ़ाई होती है.
इनके शिक्षकों ने परीक्षा लेने से इनकार कर दिया था. प्रश्न पत्र भी नहीं लिये गये. संबद्ध डिग्री महाविद्यालय महासंघ के अध्यक्ष डा. नरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि इसकी सूचना जैक व संबंधित जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारी को दे दी गयी थी.
मार्च में परीक्षा होने की संभावना
11 वीं की परीक्षा अब मैट्रिक व इंटर की परीक्षा होने के बाद ही होने की संभावना है. मार्च के अंतिम सप्ताह में परीक्षा हो सकती है. जैक फरवरी में परीक्षा की नयी तिथि की घोषित कर सकती है. हालांकि इस वर्ष जनवरी में ही 11 वीं की परीक्षा लेने की घोषणा की गयी थी. पहले यह परीक्षा जुलाईमें होती थी.