27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नक्सलियों की आर्म्स फैक्ट्री मिली

सारंडा : भारी मात्रा में हथियार बनाने के सामान बरामद मनोहरपुर : चेरारा पहाड़ी पर ऑपरेशन मशाल के दूसरे दिन रविवार को सीआरपीएफ को सफलता हाथ लगी. पहाड़ी पर नक्सलियों की हथियार फैक्ट्री मिली. यहां पर सामान को जवानों ने जलाकर नष्ट कर दिया है. यहां लैंड माइंस, गोली 12 बोर एवं डॉट 22 का […]

सारंडा : भारी मात्रा में हथियार बनाने के सामान बरामद

मनोहरपुर : चेरारा पहाड़ी पर ऑपरेशन मशाल के दूसरे दिन रविवार को सीआरपीएफ को सफलता हाथ लगी. पहाड़ी पर नक्सलियों की हथियार फैक्ट्री मिली. यहां पर सामान को जवानों ने जलाकर नष्ट कर दिया है. यहां लैंड माइंस, गोली 12 बोर एवं डॉट 22 का निर्माण किया जाता था. साथ ही हथियार बनाने का प्रशिक्षण भी दिया जाता था.

सारंडा के तिरिलपोसी गांव से दो किलोमीटर दूर स्थित चेराडेरा की चेरारा पहाड़ी पर सीआरपीएफ (174 बटालियन) व जिला पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से ऑपरेशन मशाल गुरुवार से ही चलाया जा रहा है. अभियान के दूसरे दिन मिले आर्म्स फैक्ट्री से मोर्टार बनाने के पाइप व एल्युमीनियम समेत विभिन्न प्रकार के लगभग 151 सामान जब्त किये गये.

यहां से जामताड़ा निवासी विलियम मरांडी के शैक्षिक कागजात, नक्सली साहित्य, दक्षिणी छोटानागपुर जोन कमेटी के सचिव की मोहर समेत हार्ड डिस्क, सीडी, फ्लॉपी समेत अन्य सामान बरामद किये गये हैं. सभी सामान 174 बटालियन के कमांडेंट मानस रंजन की उपस्थिति में मीडिया के सामने पेश किया गया. अभियान का नेतृत्व सहायक समादेष्टा स्वयं प्रकाश, मनोज कुमार व राजीव कुमार ने किया.

जब्त सामान लाने में हुई परेशानी

चेरारा पहाड़ी पर मिली हथियार फैक्ट्री में बरामद सामान को कैंप लाने के लिए जवानों को काफी मुश्किल हुई. इस कारण कई सामग्री (ड्राम, टैंक, सिलाई मशीन इत्यादि) को जवानों ने जला दिया. जरूरी सामान जब्त कर जराइकेला कैंप तक लाया गया.

हार्ड डिस्क, सीडी की होगी जांच

सीआरपीएफ के हाथ लगे हार्ड डिस्क, सीडी, फ्लॉपी आदि से महत्वपूर्ण जानकारियां मिल सकती हैं. इन सभी की जांच की जायेगी. मौके से बरामद जामताड़ा निवासी विलियम मरांडी नामक युवक के कागजात की भी जांच कर उसके बारे में जानकारी जुटायी जायेगी. उसकी जन्म तिथि 1977 की है. युवक के सर्टिफिकेट के साथ-साथ खूंटी बिरसा महाविद्यालय का पहचान पत्र भी प्राप्त हुआ है. सीआरपीएफ को आशंका है कि उक्त युवक माओवादियों के लिए महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें