31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपने मत का प्रयोग करें : मुंडा

रांची: 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर राज्य के दो करोड़ मतदाताओं से अपने मताधिकार के प्रयोग के लिए पूर्व मुख्यमंत्री सह नेता प्रतिपक्षअर्जुनमुंडा ने अपील की है. श्री मुंडा ने कहा है कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में हर अधिकार से ऊपर है मताधिकार का अधिकार. इस बार के चुनाव में युवा शक्ति […]

रांची: 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर राज्य के दो करोड़ मतदाताओं से अपने मताधिकार के प्रयोग के लिए पूर्व मुख्यमंत्री सह नेता प्रतिपक्षअर्जुनमुंडा ने अपील की है.

श्री मुंडा ने कहा है कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में हर अधिकार से ऊपर है मताधिकार का अधिकार. इस बार के चुनाव में युवा शक्ति की सहभागिता विशेष महत्व रखती है, क्योंकि अपने सपने का भारत निर्माण उनके प्रयासों का ही परिणाम होगा. ऐसे में मताधिकार के प्रति सचेष्टता देश को नयी दिशा देगी, नीति और नियति तय करेगी.

बालिकाओं का शिक्षा व कौशल विकास जरूरीपूर्व मुख्यमंत्री सह नेता प्रतिपक्ष अजरुन मुंडा ने बालिकाओं के बीच शिक्षा, रोजगार परक शिक्षा और कौशल विकास को आवश्यक बताया है. राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर चर्चा के क्रम में उन्होंने कहा कि एक शिक्षित, कौशलयुक्त बालिका दो परिवारों की प्रगति में सहायक होती है. सर्वप्रथम बालिकाओं को स्कूल जाने हेतु साइकिल, कन्यादान योजना, किशोरी स्वावलंबन और सबसे बढ़ कर लाडली लक्ष्मी योजना महिला सशक्तीकरण की दिशा में उठाये गये. झारखंड में वर्ष 2012 को बिटिया वर्ष रूप में मनाते हुए लक्ष्मी लाडली योजना के तहत बीपीएल परिवारों की 60 हजार नवजात बच्चियों को शिक्षा, स्वावलंबन सुनिश्चित कराने का प्रयास किया गया था. कन्यादान की राशि भी 10 से बढ़ कर 15 हजार की गयी थी. राज्य में बालिकाओं के समग्र व्यक्तित्व विकास की दिशा में अनेक रचनात्मक प्रयास किये गये थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें