31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उच्च न्यायालय ने सीता सोरेन की गिरफ्तारी पर रोट हटायी

रांची: झारखंड उच्च न्यायालय ने 2012 में हुए राज्यसभा चुनावों में विधायकों की खरीदफरोख्त की आरोपी झारखंड मुक्ति मोर्चा विधायक और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की भाभी सीता सोरेन की गिरफ्तारी पर लगी रोक आज हटा दी. अब कभी भी सीता सोरेन की गिरफ्तारी हो सकती है. न्यायमूर्ति आर आर प्रसाद की पीठ ने सीता सोरेन […]

रांची: झारखंड उच्च न्यायालय ने 2012 में हुए राज्यसभा चुनावों में विधायकों की खरीदफरोख्त की आरोपी झारखंड मुक्ति मोर्चा विधायक और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की भाभी सीता सोरेन की गिरफ्तारी पर लगी रोक आज हटा दी. अब कभी भी सीता सोरेन की गिरफ्तारी हो सकती है.

न्यायमूर्ति आर आर प्रसाद की पीठ ने सीता सोरेन की गिरफ्तारी और उनके खिलाफ कुर्की जब्ती पर पूर्व में न्यायालय द्वारा दिये गये स्थगन आदेश को हटा लिया. सीता सोरेन पर राज्यसभा चुनावों में अपना मत देने के लिए लाखों रुपये की रिश्वत लेने का आरोप है.इस मामले में सीबीआई की याचिका पर निचली अदालत ने गिरफ्तारी से बच रहीं सीता सोरेन के खिलाफ कुर्की जब्ती के आदेश दिये थे. इसके खिलाफ वह उच्च न्यायालय गयी थीं. न्यायालय ने उनकी गिरफ्तारी और उनके खिलाफ कुर्की जब्ती की कार्रवाई पर स्थगनादेश दिया था.

झारखंड में राज्यसभा की दो सीटों के लिए हो रहे मतदान के दिन ही 30 मार्च 2012 को रांची के नामकुम इलाके से आर के अग्रवाल के एक रिश्तेदार की गाड़ी से आयकर विभाग ने छापेमारी कर दो करोड़, 15 लाख रुपये नकद बरामद किये थे. इसके बाद देर शाम चुनाव प्रक्रिया स्थगित और दूसरे दिन रद्द कर दी गयी थी और फिर तीन मई को नये सिरे से दोनों सीटों के लिए चुनाव कराये गये थे.इस मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो अनेक विधायकों के खिलाफ जांच कर रहा है और अनेक स्थानों पर छापामारी भी की है. ब्यूरो एक निर्दलीय प्रत्याशी आर के अग्रवाल के खिलाफ आरोपपत्र भी दाखिल कर चुका है.उच्च न्यायालय के निर्देश पर सीबीआई 2010 और 2012 में हुए राज्यसभा चुनावों के दौरान कथित तौर पर विधायकों की खरीद फरोख्त के मामले की जांच कर रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें