17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चार माह में सुंदर होगी रांची

रांची: राजधानी के शहरी इलाके को सुंदर बनाया जायेगा. सभी मुख्य संपर्क पथ व नाली व्यवस्थित किये जायेंगे. सड़कें व फुटपाथ सुंदर बनाये जायेंगे. फुटपाथ पर टाइल्स लगाये जायेंगे, जो सुंदर दिखने के साथ-साथ राहगीरों के चलने के लिए सुविधाजनक भी होगा. बड़े शहरों की तर्ज पर राजधानी को सुंदर बनाने की दिशा में पहल […]

रांची: राजधानी के शहरी इलाके को सुंदर बनाया जायेगा. सभी मुख्य संपर्क पथ व नाली व्यवस्थित किये जायेंगे. सड़कें व फुटपाथ सुंदर बनाये जायेंगे. फुटपाथ पर टाइल्स लगाये जायेंगे, जो सुंदर दिखने के साथ-साथ राहगीरों के चलने के लिए सुविधाजनक भी होगा. बड़े शहरों की तर्ज पर राजधानी को सुंदर बनाने की दिशा में पहल की गयी है. सरकार करीब 150 करोड़ रुपये खर्च करेगी. पथ निर्माण विभाग ने पैसा रिलीज कर दिया है. रांची पथ प्रमंडल की ओर से फिलहाल 18 सड़कों का सुंदरीकरण किया जायेगा.

शहर में कहीं नहीं दिखेगी टूटी हुई सड़क
यह प्रयास किया जा रहा है कि राजधानी की सारी सड़कें बनायी जायें. जो सड़क, नगर निगम या किसी अन्य एजेंसी की है, उसे भी पथ निर्माण विभाग अपने अधीन लेकर बनायेगा. ड्रेनेज की बेहतर व्यवस्था की जायेगी. सारे काम बरसात के पहले हो जायेंगे, ताकि बारिश में किसी तरह की दिक्कत न हो. जहां जरूरत होगी, वहां नये सिरे से नाली का निर्माण कराया जायेगा. पानी के बहाव की बेहतर व्यवस्था की जायेगी.

मुख्यमंत्री ने दिया है आदेश
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने हाल के दिनों में शहर भ्रमण के दौरान सड़क, नाली व फुटपाथ की स्थिति देखी. इसके बाद ही उन्होंने शहर को सुंदर बनाने का फैसला लिया. इसके लिए उन्होंने पथ निर्माण विभाग को आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया था. पथ निर्माण विभाग ने कार्य योजना तैयार की है. इसके तहत ही सारे कार्य होंगे.

ड्रेनेज व सड़क के लिए 109 करोड़ का टेंडर
फिलहाल विभाग ने सड़क व ड्रेनेज सिस्टम को बेहतर करने के लिए करीब 109 करोड़ रुपये का टेंडर निकाला है. इस राशि से शहर की महत्वपूर्ण सड़कों की नालियां बनायी जायेंगी. जहां नालियां क्षतिग्रस्त हैं, उसे ठीक प्रकार से दुरुस्त किया जायेगा. सभी सड़कें चिकनी की जायेंगी.

इन सड़कों का होगा सुंदरीकरण
राजेंद्र चौक से एचइसी गेट तक फोर लेन
करमटोली चौक से बोड़ेया तक चौड़ीकरण (संशोधित योजना)
ओल्ड रतन सिनेमा हॉल से गुदड़ी होते हुए मिशन चौक तक
उर्दू लाइब्रेरी रोड
हॉट लिप्स चौक (जस्टिस एलपीएन शाहदेव चौक) से रातू रोड तक
हरिहर सिंह रोड
चुटिया जानेवाली सड़क
बड़ा तालाब जानेवाला रास्ता
बरियातू जोड़ा तालाब रोड
कोकर रोड से रिम्स जानेवाली सड़क (काम लग गया है). इसके अलावा अन्य सड़कें भी शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें