रांची: मैट्रिक व इंटर की परीक्षा 21 फरवरी से शुरू होगी. इसकी तैयारी अंतिम चरण में है. झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने सभी जिलों में परीक्षा केंद्र निर्धारण का कार्य पूरा कर लिया है. एडमिट कार्ड बनाने की प्रक्रिया भी शुरू है. वर्ष 2014 में मैट्रिक व इंटर तीनों संकायों को मिला कर 7,80,018 परीक्षार्थी शामिल होंगे. इसके लिए राज्य भर में 1298 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. मैट्रिक में 4,80,689 व इंटर में 2,99,329 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे.
मैट्रिक के लिए 894 व इंटर के लिए राज्य भर में 404 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. इंटर परीक्षा का प्रवेश पत्र दस फरवरी से और मैट्रिक परीक्षा का प्रवेश पत्र 13 फरवरी से दिया जायेगा. स्कूल और कॉलेजों को झारखंड एकेडमिक काउंसिल कार्यालय रांची, शाखा कार्यालय दुमका व मेदिनीनगर से प्रवेश पत्र वितरित किया जायेगा. इन दोनों परीक्षाओं में गत वर्ष की तुलना में वर्ष 2014 में परीक्षार्थियों की संख्या में 28,833 की बढ़ोतरी हुई है.
इंटर में बढ़े 21 हजार परीक्षार्थी
इंटरमीडिएट तीनों संकाय (विज्ञान, वाणिज्य, कला) के परीक्षार्थियों की संख्या में वर्ष 2013 की तुलना में इस वर्ष 21,330 की बढ़ोतरी हुई है. वर्ष 2014 में विज्ञान में 84,382, कला में 1,60,190 व वाणिज्य में 46,757 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे. इंटर में सबसे अधिक रांची में 39,180 व सबसे कम 3,468 परीक्षार्थी पाकुड़ से परीक्षा में शामिल होंगे.
प्रायोगिक परीक्षा 15 मार्च तक
मैट्रिक की प्रायोगिक परीक्षा 10 से 15 मार्च तक संबंधित विद्यालय में होगी. इंटर विज्ञान की प्रायोगिक परीक्षा 11 से 13 मार्च तक प्रथम पाली में व 14 से 22 मार्च तक दोनों पाली में होगी. वाणिज्य व कला संकाय की प्रायोगिक परीक्षा 14 से 22 मार्च तक होगी. परीक्षा की तैयारी पूरी कर ली गयी है. मैट्रिक व इंटर की परीक्षा संबंधित स्कूल-कॉलेजों में ही होगी. प्रायोगिक परीक्षा को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिये गये हैं.
रांची में सर्वाधिक परीक्षार्थी
मैट्रिक में राज्य में सबसे अधिक रांची में 43,689 परीक्षार्थी शामिल होंगे. सबसे कम परीक्षार्थी खूंटी से 7,629 परीक्षार्थी शामिल होंगे. राज्य के पांच जिलों, पाकुड़, खूंटी, सिमडेगा, लोहरदगा व जामताड़ा में परीक्षार्थियों की संख्या दस हजार से कम हैं. वर्ष 2013 में मैट्रिक परीक्षा में 4,73,186 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे. गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष 7,503 परीक्षार्थी बढ़े हैं.