रांची:मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने नक्सलियों का बचाव किया है. सोरेन ने एक निजी कार्यक्रम में कहा कि नक्सली बनते नहीं बनाये जाते हैं. उन्होंने कहा कि हमारी कमियों के कारणयुवाबंदूक उठा रहे हैं. सरकार के पास संसाधन की कमी नहीं है लेकिन इसकी उचित व्यवस्था करने में हम नाकाम रहे हैं.
उन्होंने कहा कि अगर शेर को भूख लगती है तो वो अपने बच्चे को भी खा जाता है. ये तो फिर भी इंसान हैं. अगर इंसान का दिमाग गलत राह पर चला जाए तो उसके परिणाम खतरनाक हो सकते हैं. मुख्यमंत्री के इस बयान को झाविमो सुप्रीमो बाबू लाल मरांडी ने निराशा जनक बताया है.
उन्होंने कहा कि अगर एक मुख्यमंत्री इस तरह नाकामियों को गिनाता है तो यह बड़ी निराशा की बात है.बीजेपी नेता और रांची के विधायक सीपी सिंह ने हेमंत सोरेन के बयान को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि मुख्यमंत्री विधवा विलाप कर रहे हैं. विकास तो एक सतत प्रक्रिया है.