रांची: अगर आप हृदय रोगी हैं, तो रिम्स का कार्डियोलॉजी विभाग आपकी चिकित्सा के लिए पूरी तरह उपयुक्त है. सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में शिफ्ट होने के बाद कार्डियोलॉजी विभाग पहले से और अत्याधुनिक व सुदृढ़ हो गया है. मरीजों की सुविधा और बेहतर इलाज के लिए लिहाज से आइसीयू में आरामदायक बेड सहित अत्याधुनिक मशीनें लगायी गयी हैं. इसके अलावा दिल के मरीजों के लिए जरूरी तमाम प्रकार की सुविधाएं और व्यवस्थाएं उपलब्ध हैं, जो महानगरों के बड़े अस्पतालों में पाये जाते हैं.
विद्युत चालित बेड
कार्डियोलॉजी आइसीयू 19 बेड की है. बेड व मॉनिटर विश्व की नामी-गिरामी कंपनियों की हैं. बेड यूएसए की कंपनी के हैं, तो मॉनिटर फ्रांस की कंपनी के हैं. बेड विद्युत चालित हैं, जिसकी कीमत एक लाख से ऊपर है. बेड को मरीज की सुविधा के हिसाब से विभिन्न पोस्चर में परिवर्तित किया जा सकता है.
अत्याधुनिक मशीन
रिम्स के कार्डियोलॉजी विभाग को अत्याधुनिक मशीनों से लैस किया गया है. दो अत्याधुनिक इको मशीन, इसीजी मशीन, टीएमटी मशीन एवं होल्टर मशीन उपलब्ध हैं. एक इको मशीन आइसीयू में रखी गयी है, तो दूसरी ओपीडी में है. टीएमटी ओपीडी में है.
31 बेड का होगा वार्ड
रिम्स के कार्डियोलॉजी विभाग का सामान्य वार्ड 31-31 बेड का होगा. इसमें आरामदायक बेड के साथ मरीजों की सुविधा के हिसाब से व्यवस्था की जायेगी. वार्ड में बेड को मानकों के हिसाब से रखा जायेगा.
कार्डियोथोरेसिक सजर्री की है कमी सुपर स्पेशियलिटी में
सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में अगर काडियोथेरोसिक सजर्री विभाग की टीम तैयार हो जाये, तो राज्य के हृदय रोगियों को महानगरों में नहीं जाना पड़ेगा. सजर्री सस्ती दर पर रिम्स के सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में ही हो जायेगी. इसके लिए कार्डियक सजर्न एवं हार्ट सजर्री से जुड़े चिकित्सक एवं कर्मचारियों की नियुक्ति करनी है. रिम्स प्रबंधन ने कई बार कार्डियक सजर्न के लिए विज्ञापन निकाला, लेकिन किसी ने रिम्स आने में रुचि नहीं दिखायी. सूत्रों की मानें, तो कार्डियक सजर्न कम वेतन एवं पदोन्नति की अनिश्चितता के कारण रिम्स नहीं आ रहे हैं.
उदघाटन टला
रिम्स के सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल का उदघाटन 27 जनवरी को नहीं होगा. उदघाटन को एक सप्ताह के लिए टाल दिया गया है. सूत्रों की माने तो अब उदघाटन 31 मार्च को होने की संभावना है.
कहां क्या है व्यवस्था
ग्राउंड फ्लोर : हार्ट ओपीडी, जांच एवं चार बेड की इमरजेंसी केयर यूनिट
प्रथम तल्ला : 10 बेड की सीटीवीसी यूनिट एवं आठ बेड की कार्डियोलॉजी आइसीयू
तृतीय तल्ला : कॉर्डियोलॉजी आइसीसीयू, दो कैथ लैब एवं दो ऑटो
चिकित्सकों की टीम
कार्डियोलॉजिस्ट : डॉ हेमंत नारायण, डॉ रितेश कुमार
पीजी डॉक्टर : डॉ अनिल, डॉ डेनिस, डॉ मयंक, डॉ गणोश, डॉ मृगेंद्र
जूनियर रेजिडेंट : छह