मेदिनीनगर : शहर थाना क्षेत्र के हाउसिंग कॉलोनी के पास गोली चली. गोली चालन के इस घटना में जोड़ के उप मुखिया प्रवीण कुमार के भाई प्रणव तिवारी घायल हो गया है. प्राथमिक उपचार सदर अस्पताल में किया गया.
गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे रिम्स रेफर कर दिया है. जानकारी के अनुसार घटना मंगलवार की शाम करीब पांच बजे की है. प्रणव तिवारी अपने एक मित्र चंदन के साथ मोटरसाइकिल से अपने घर जा रहा था. थाना प्रभारी मनोज ठाकुर के मुताबिक इसी बीच हाउसिंग कॉलोनी के पास पीछा कर दो अपराधियों ने प्रणव को लक्ष्य कर गोली चला दी. प्रणव मोटरसाइकिल पर पीछे बैठा हुआ था. उसके पीठ में गोली लगी है.
थाना प्रभारी श्री ठाकुर ने बताया कि घटना का कारण क्या है, इसका पता लगाया जा रहा है, वैसे प्रणव मारपीट की घटना के मामले में जेल जा चुका है. हो सकता है उसी मारपीट की घटना के प्रतिशोध में इस घटना को अंजाम दिया गया हो. वहीं दूसरी तरफ चर्चा है कि यह घटना गैंगवार के कारण घटी है. पुलिस इस पहलू पर भी छानबीन करने में जुटी है.