रांची: स्थानीय सांसद सुबोधकांत सहाय और हटिया के विधायक नवीन जायसवाल ने विस्थापितों की भूमि पर कोर कैपिटल के निर्माण का विरोध करते हुए कहा है कि इसे स्वीकार नहीं किया जायेगा.
हक और न्याय की लड़ाई में वे विस्थापितों के साथ हैं. दोनों ने सोमवार को कुटे में विस्थापितों द्वारा आयोजित विरोध- प्रदर्शन में यह कहा. श्री सहाय ने कहा कि सरकार कहीं भी नयी राजधानी बसा सकती है, लेकिन विस्थापितों की भूमि में ही जबरन कोर कैपिटल बनाने की बात समझ से परे है. सांसद ने कहा कि वह मंगलवार को सुबह नौ बजे से धरना पर बैठेंगे.
शिलान्यास का बहिष्कार करूंगा : नवीन जायसवाल
विस्थापितों को संबोधित करते हुए हटिया के विधायक नवीन जायसवाल ने कहा कि वह विस्थापितों की लड़ाई में साथ हैं. विस्थापितों की मांग जायज है. उनका नाम शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल है, लेकिन वह कार्यक्रम का बहिष्कार करेंगे. उन्होंने कहा कि विस्थापितों को सरप्लस जमीन वापस मिलनी चाहिए. सरकार कहीं और कोर कैपिटल का निर्माण करे.
किसी से अन्याय नहीं होगा : सुखदेव
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत ने कहा कि स्थानीय लोगों के हित को देखते हुए कोर कैपिटल का निर्माण होगा. किसी से अन्याय नहीं होने दिया जायेगा.
विरोध करना गलत : स्पीकर
स्पीकर शशांक शेखर भोक्ता ने कहा कि कोर कैपिटल व विधानसभा भवन के शिलान्यास का विरोध गलत है. भूमि का अधिग्रहण पूर्व में ही हुआ है.