गोमिया : नक्सलियों के विरुद्ध लगातार जारी छापेमारी अभियान में सोमवार को गोमिया पुलिस व सीआरपीएफ को एक बड़ी सफलता मिली है. क्षेत्र के वनचतरा व चुटे के मुख्य मार्ग के मध्य में एक स्थान पर सिरीज में बिछाये गये तीन-तीन किलो के तीन केन बम तथा कुछ दूरी पर एक पांच से सात किलो का हैवी केन बम बरामद किये गये.
केन बम से जुड़े तार के अलावा रिमोट कंट्रोल भी बरामद किया गया. पुलिस के अनुसार इस क्षेत्र में तथा जिला में पहली बार नक्सलियों द्वारा रिमोट कंट्रोल से संचालित आरसीआइडी का उपयोग केन बम को उड़ाने में किया जा रहा था. बोकारो के नये एसपी जितेंद्र सिंह के पदभार ग्रहण करने के तीन दिन बाद ही पुलिस को यह कामयाबी मिली है.
ऐसे हुआ ऑपरेशन : गोमिया थाना क्षेत्र के उग्रवाद प्रभावित वनचतरा व चुटे में पुलिस व सीआरपीएफ को नक्सली गतिविधियों की सूचना मिली थी. सीआरपीएफ के कमाडेंट संजय कुमार ने गोमिया पुलिस के साथ रणनीति बनायी और गोमिया पुलिस व सीआरपीएफ जवानों ने उक्त क्षेत्रों में प्रात: करीब 8.30 बजे वनचतरा व चुटे के घने जंगलों में अभियान शुरू किया.
वनचतरा व चुटे के मुख्य मार्ग के मध्य में एक स्थान पर सिरीज में बिछाये गये तीन-तीन किलो के तीन केन बम तथा इससे कुछ दूरी पर एक पांच से सात किलो का हैवी केन बम बरामद हुए. केन बम से जुड़े तार व रिमोट कंट्रोल भी मिले.