रांचीः डोरंडा थाना क्षेत्र में रविवार की रात दो घंटे के भीतर अपराधियों ने दो घटनाओं को अंजाम दिया. पहली घटना शाम लगभग सात बजे घाघरा में घटी. यहां अपराधियों ने एक मछली व्यवसायी की गोली मार कर हत्या कर दी. वहीं दूसरी घटना एजी मोड़ के पास घटी, जहां बाइक से जा रहे एक युवक को पीछे से अपराधियों ने गोली मार दी. उसकी स्थिति गंभीर है. उसे रिम्स में भरती कराया गया है.
घाघरा में छिनतई के बाद महेश साहनी की हत्या
घाघरामें जिस मछली व्यवसायी की हत्या की गयी है, उसका नाम महेश साहनी (30 वर्ष) है. वह द्वारिकापुरी में रहता था और मूल रूप से समस्तीपुर को रहनेवाला था. मृतक के भाई दिनेश के अनुसार उसका भाई मछली बेचने के लिए नामकुम बाजार गया हुआ था. रात करीब सात बजे वह वापस घर लौट रहा था. इसी बीच रास्ते में अपराधियों ने उसके साथ छिनतई की. विरोध करने पर उसे गोली मार दी. पीछे से महेश का छोटा भाई बुधन आ रहा था. वह महेश को लेकर रिम्स पहुंचा, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
रवि की हालत गंभीर,रिम्स में भरती, गंभीर
एजी मोड के समीप रात करीब नौ बजे बुलेट मोटरसाइकिल पर सवार मणिटोली निवासी रवि कुमार (25 वर्ष) को अपराधियों ने पीछे से गोली मार दी. गोली रवि कुमार की पीठ में लगी है. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी भाग निकले. स्थानीय लोगों ने रवि कुमार को इलाज के लिए रिम्स में भरती करवाया है. जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है.
थानेदार को सूचना नहीं थी
दोनों घटना के संबंध में डोरंडा थानेदार ने ललन ठाकुर ने कहा: मुझे घटना की जानकारी नही हैं. उनसे (थानेदार से) इस बारे में रात 10. 20 बजे पूछताछ की गयी. 10. 30 बजे डोरंडा थानेदार ने बताया कि एक युवक दुर्घटना में घायल हुआ है, जबकि दूसरे की मौत भी दुर्घटना में हुई है. उन्होंने यह तक कहा, अभी विस्तृत जानकारी नहीं है. मामले की जानकारी ले रहे हैं. इधर, बरियातू के प्रभारी थानेदार वीरेंद्र पाठक और डॉक्टरों का कहना है कि दोनों को गोली लगी है. गोली लगने से ही एक की मौत हुई है. वहीं एक को रिम्स ले जाया गया है.