रांचीः ऑनलाइन कैरियर काउंसलिंग का आयोजन रविवार को प्रभात खबर कार्यालय में किया गया. यहां विशेषज्ञ के रूप में संत जेवियर कॉलेज के व्याख्याता प्रो बीके सिन्हा, 20 एसएसबी भोपाल के पूर्व वरीय मनोवैज्ञानिक कर्नल आरए प्रसाद व करतार कोचिंग के सेंटर मैनेजर नागेंद्र सिंह उपस्थित थे. बताया गया कि स्नातक स्तरीय एसएससी कंबाइंड परीक्षा का आवेदन भेजने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. अंतिम तिथि 14 फरवरी है. यह परीक्षा पुराने सिलेबस पर ही होगी. इसमें पीटी की परीक्षा गणित, रिजनिंग, अंगरेजी व जीएस से क्रमश: 50-50 अंकों के सवाल पूछे जायेंगे. वहीं मेंस की परीक्षा में गणित और अंगरेजी से 200 अंकों के सवाल होंगे. पीटी परीक्षा के प्राप्तांक मेंस में जोड़े जायेंगे.
पीटी परीक्षा के हर विषय में क्वालिफाई करना आवश्यक नहीं है, पर परीक्षार्थी अधिकतम अंक लाने का प्रयास करें. रेलवे में लोको पायलट की 27 सौ रिक्तियों के लिए भी आवेदन चल रहे हैं. अंतिम तिथि 10 फरवरी है. इसकी परीक्षा जून माह में होगी. कृषि के क्षेत्र में विभिन्न कोर्स से संबंधित सवाल के जवाब में कहा कि 12 वीं पीसीबी से करने के बाद कृषि के विभिन्न कोर्स में नामांकन लिया जा सकता है. इंडियन काउंसिल ऑफ एग्रीकल्चर रिसर्च(आइसीएआर) ऑल इंडिया स्तर पर कृषि में स्नातक करने के लिए नामांकन परीक्षा का आयोजन करती है. यहां से भी कृषि में स्नातक किया जा सकता है. इसके अतिरिक्त कई कृषि के क्षेत्र में कैरियर बनाने के अन्य कोर्स भी हैं.
एयरफोर्स में कैरियर से जुड़े सवाल के जवाब में कहा कि यहां अफसर और सामान्य दो तरीके से प्रवेश पाया जा सकता है. अफसर के लिए एनडीए की परीक्षा पास करनी होती है. सामान्य प्रवेश के लिए समय-समय पर निकाले जाने वाले ग्रुप वाई के माध्यम से जाया जा सकता है.