-संजय-
रांचीः बिरसा कृषि विश्वविद्यालय में पद से अधिक नियुक्ति का असर दिखने लगा है.स्थिति यह हो गयी है कि फोटोग्राफर संचिका निपटा रहे हैं. संपादक के पद बहाल अधिकारी प्रशासन का काम देख रहे हैं. निदेशक प्रशासन का पद राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के लिए चिह्न्ति है. इस पर एक शिक्षक को बैठा दिया गया है. टेलीफोन ऑपरेटर के पद पर नियुक्त अंतरयामी चौधरी संस्थान के सहायक नियंत्रक बन गये हैं.
केवीके से लाये गये भोगेंद्र झा को प्रशाखा पदाधिकारी बना दिया गया है. इनकी शिकायत कृषि विभाग में की गयी है. शिकायतकर्ता ने कहा है कि संस्थान में उपकृत करने के लिए दूसरे पदों पर बैठाया जा रहा है. बताया गया है कि पूर्व में ऐसे कई पदों पर नियुक्ति हुई, जिनके पास कोई नाम नहीं रह गया है. इन लोगों को दूसरे पदों पर बैठा दिया गया है.