रांची: मारवाड़ी कॉलेज में घुस कर एमबीए की छात्र के साथ छेड़खानी करने के आरोपी शाहिद को शनिवार को हिंदपीढ़ी थाना की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वह लेक रोड का रहने वाला है.
पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. पुलिस साकिब और अन्य की तलाश में छापेमारी कर रही है. उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को चार युवकों ने कॉलेज परिसर में घुस कर एक छात्र का पहले दुपट्टा खींच लिया. इसके बाद वह छेड़खानी करने लगा. जब छात्र ने इसका विरोध किया. तब छेड़खानी करने वाले युवकों ने उससे सबक तक सिखाने की धमकी दी. जैसे ही छेड़खानी करने वाले पर युवकों कॉलेज के युवकों की नजर पड़ी. तब कॉलेज में पढ़ने वाले युवक उनके पास पहुंचे. इसके बाददोनों आपस में भिड़ गये. लेकिन बाद में अपने को कमजोर पाकर छेड़खानी करने वाले युवक वहां से भाग निकले.
घटना के संबंध में जानकारी शनिवार को सर्किल इंस्पेक्टर हरिश्चंद्र सिंह कॉलेज पहुंचे. उन्होंने कॉलेज के छात्रों और शिक्षकों से मामले की जानकारी ली. पुलिस की ओर से कॉलेज प्रबंधन को निर्देश दिया गया है कि बिना पहचान पत्र के कोई युवक कॉलेज में नहीं घुसे. अनजान युवक के दिखने पर इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें. कॉलेज की ओर से भी सुरक्षा की मांग की गयी है. जिसके बाद कॉलेज के बाहर सुरक्षा में पुलिस की तैनाती की गयी है. शनिवार को भी कॉलेज के छात्रों ने पुलिस ने छेड़खानी करने वालों की गिरफ्तारी करने की मांग की थी. जिसके बाद एक टीम का गठन कर शाहिद को गिरफ्तार कर लिया गया है.