28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विधानसभा सचिवालय : 39 एकड़ में फैला होगा विधानसभा परिसर

रांची: एचइसी आवासीय परिसर में बनने वाले नये झारखंड विधानसभा सचिवालय का प्रारूप तैयार कर लिया गया है. विधानसभा परिसर 39 एकड़ में फैला होगा व तीन मंजिला होगा. इसका कुल रकबा तीन लाख वर्ग फीट होगा. ग्राउंड फ्लोर में वीआइपी लॉबी, कार्यालय, कैंटीन, प्रेस कक्ष व सुरक्षा के लिए बैरक होगा. पहले तल्ले में […]

रांची: एचइसी आवासीय परिसर में बनने वाले नये झारखंड विधानसभा सचिवालय का प्रारूप तैयार कर लिया गया है. विधानसभा परिसर 39 एकड़ में फैला होगा व तीन मंजिला होगा.

इसका कुल रकबा तीन लाख वर्ग फीट होगा. ग्राउंड फ्लोर में वीआइपी लॉबी, कार्यालय, कैंटीन, प्रेस कक्ष व सुरक्षा के लिए बैरक होगा. पहले तल्ले में 120 सदस्यों के बैठने के लिए हॉल, सेंट्रल लॉज, अध्यक्षीय कक्ष और कार्यालय, सचिवीय कक्ष एवं कार्यालय, मुख्य सचेतक का कार्यालय के अलावा नेता प्रतिपक्ष, मंत्री और विपक्ष के सदस्यों के लिए कक्ष बनाया जायेगा. इसका रकबा 1.14 लाख वर्ग फीट होगा. 93 वर्ग फीट के द्वितीय तल्ले में मंत्रियों का कार्यालय, समिति कक्ष, पुस्तकालय, सम्मेलन कक्ष, अधिकारियों का कक्ष, दर्शक दीर्घा, प्रेस दीर्घा का निर्माण किया जायेगा. विधानसभा की चहारदीवारी पारदर्शी होगी. ऐसा होने पर बाहर से ही विधानसभा का अवलोकन किया जा सकेगा.

नयी राजधानी परिसर एवं झारखंड विधानसभा भवन की योजना का निरूपण ग्रेटर रांची डेवलपमेंट एजेंसी रांची की ओर से कराया गया है. विधानसभा सचिवालय की अधारशिला 21 जनवरी को दिन के 11 बजे कोर कैपिटल एरिया में रखी जायेगी. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, विस अध्यक्ष शशांक शेखर भोक्ता,अजरुन मुंडा, मंत्री राजेंद्र सिंह, मंत्री हाजी हुसैन अंसारी, मंत्री अन्नपूर्णा देवी, सांसद सुबोधकांत सहाय, विधायक नवीन जायसवाल समेत कई लोग उपस्थित रहेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें