रांची: इसलाम नगर के बेघरों को मार्च महीने तक आवास उपलब्ध कराया जायेगा. आवास उपलब्ध कराने को लेकर जिला प्रशासन व नगर निगम से बात की गयी है. अधिकारियों ने बताया कि रुगड़ीगाढ़ा व मधुकम में बेघरों के लिए फ्लैट का निर्माण किया जा रहा है. मार्च तक इन आवासों में 352 परिवारों को शिफ्ट कर दिया जायेगा. उक्त बातें अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष शाहिद अख्तर ने शनिवार को इसलाम नगर में कही. श्री अख्तर शनिवार को जिला प्रशासन द्वारा आयोजित कंबल वितरण कार्यक्रम में बोल रहे थे.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रांची सीओ शहंशाह अली ने कहा कि हाल के दिनों में ठंड के कारण एक महिला की मौत हो गयी थी. उस घटना को गंभीरता से लेते हुए जिला प्रशासन ने यहां कंबल वितरण करने का निर्णय लिया. उन्होंने कहा कि कंबल 246 लोगों को दिया जाना था, जिसमें आज 125 लोगों को कंबल दिया गया है. दो दिन बाद ही बाकी लोगों को भी कंबल दिया जायेगा. इस अवसर पर काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.
अब तक हुई 14 की मौत अतिक्रमण हटाने से लेकर अब तक इसलाम नगर में कभी ठंड तो कभी बीमारी के हिसाब से 14 लोगों की मौत हो गयी है. मृतकों में हूमा परवीन, मो सेराज, सिद्दिक अंसारी, मो मुख्तार, मो खुर्शीद, मो शमीम, जैबु निशां, मो बरातू, कल्लू मियां, मो अफजल, आबदा सहित अन्य तीन हैं.