रांची: मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने आज यहां घोषणा की कि वह झारखंड की रांची और राजमहल लोकसभा सीटों पर आगामी आम चुनावों में अपने उम्मीदवार खड़ा करेगी जबकि भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने देर शाम राज्य में लोकसभा की तीन सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़ा करने की बात कही.
माकपा नेता वृंदा कारात ने आज यहां एक संवाददाता सम्मेलन में यह घोषणा की और कहा कि रांची से पार्टी के उम्मीदवार राजन सिंह मुंडा और राजमहल से ज्योतिन सोरेन होंगे. उन्होंने कहा कि राज्य की शेष 12 सीटों पर उम्मीदवार खड़ा करने के बारे में माकपा अन्य वामपंथी पार्टियों से बातचीत कर कोई फैसला करेगी.
उन्होंने बताया कि अन्य सीटों के लिए गैर भाजपा दलों से आपसी तालमेल के लिए बात की जायेगी लेकिन बात न बनने पर पार्टी कोडरमा, गोड्डा और गिरिडीह लोकसभा सीटों से भी चुनाव लड़ेगी. इस बीच मार्क्सिस्ट कोआर्डिनेशन कमिटी के विधायक अरुप चटर्जी ने बताया कि उनकी पार्टी धनबाद सीट से लोकसभा चुनाव लड़ेगी.