रांची: झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) द्वारा पांचवीं सिविल सेवा मुख्य परीक्षा मई 2014 में होगी. इससे पूर्व प्रारंभिक परीक्षा (पीटी) का रिजल्ट जनवरी में जारी किया जायेगा.
आयोग की तरफ से रिजल्ट जारी करने की तैयारी पूरी कर ली गयी है. इस परीक्षा में 73 हजार 233 उम्मीदवार शामिल हुए थे, लेकिन धनबाद में एक उम्मीदवार द्वारा ओएमआर शीट लेकर परीक्षा केंद्र से बाहर निकल जाने और पुन: ओएमआर शीट वापस कर देने के बावजूद आयोग ने उसकी उम्मीदवारी रद्द कर दी है. अब आयोग 73 हजार 232 उम्मीदवारों का रिजल्ट जारी करेगा.
मालूम हो कि पांचवीं सिविल सेवा में कुल 277 पदों पर नियुक्ति के लिए परीक्षा का आयोजन किया गया. इनमें प्रशासनिक सेवा के 91 पद, पुलिस सेवा के 41 पद, झारखंड नियोजन सेवा के 26 पद, झारखंड सामाजिक सुरक्षा के कुल 15 पद , वित्त सेवा के 31 पद, श्रम सेवा के 20 पद, जेल सेवा में 09 पद, लेबर सुपरिटेंडेंट के 07 पद, प्रोवेशन ऑफिसर के 29 पद व उत्पाद निरीक्षक के 08 पदों के लिए प्रारंभिक परीक्षा 15 दिसंबर 2013 को 10 जिलों में कुल 241 केंद्रों पर ली गयी.
अप्रैल में होगी सब जज नियुक्ति परीक्षा
झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) द्वारा झारखंड न्यायिक सेवा सिविल जज (जूनियर डिविजन) की प्रतियोगिता परीक्षा अप्रैल 2014 में लिये जाने की संभावना है. योग्य उम्मीदवारों से 10 जनवरी 2014 तक आवेदन आमंत्रित किये गये थे. कुल 16 पदों के लिए लगभग 15 हजार 623 आवेदन प्राप्त हुए हैं.