18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक ही परिवार के तीन लोग डूबे

जोरी (चतरा) : चतरा जिले के जोरी थाना क्षेत्र के जोरी खुर्द स्थित खजुरिया आहर में एक ही परिवार के तीन लोगों की डूबने से मौत हो गयी. मृतकों में टुन्नू भुइयां की पत्नी बरती देवी (40), पुत्री कोसमी देवी (25) और पुत्र कमलेश भुइयां (15) शामिल हैं. घटना बुधवार देर शाम की है. गुरुवार […]

जोरी (चतरा) : चतरा जिले के जोरी थाना क्षेत्र के जोरी खुर्द स्थित खजुरिया आहर में एक ही परिवार के तीन लोगों की डूबने से मौत हो गयी. मृतकों में टुन्नू भुइयां की पत्नी बरती देवी (40), पुत्री कोसमी देवी (25) और पुत्र कमलेश भुइयां (15) शामिल हैं. घटना बुधवार देर शाम की है. गुरुवार को तीनों का शव निकाला गया.

पैर फिसल गया : जानकारी के अनुसार टुन्नू भुइयां का पुत्र कमलेश भुइयां घर से कुछ ही दूर पर स्थित खजुरिया आहर में पैर फिसल जाने से डूबने लगा. अपने बेटे को डूबते देख बरती देवी भी आहर में उतर गयी. वह उसे बचाना चाह रही थी, पर खुद डूबने लगी. मां और भाई को डूबता देख बरती देवी की बेटी कोसमी देवी भी दोनों को बचाने के लिए आहर में उतर गयी. पर वह भी डूब गयी.

ग्रामीणों ने किया निकालने का प्रयास : तीनों को डूबता देख कमलेश की छोटी बहन पार्वती ने शोर मचाया. इसके बाद ग्रामीण वहां पहुंच गये. ग्रामीणों ने तीनों को निकालने का प्रयास किया, पर अंधेरा हो जाने और आहर में पानी अधिक होने के कारण लोग किसी को निकाल नहीं पाये.

घटना की जानकारी गुरुवार को पुलिस को दी गयी. सूचना मिलने के बाद गुरुवार सुबह जोरी थाना प्रभारी श्रीराम पासवान आहर पहुंचे. आहर में जाल डलवा कर तीनों के शवों को बाहर निकलवाया. इसके बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए चतरा सदर अस्पताल भेजा गया. बीडीओ केके अग्रवाल ने मृतक के परिजनों को सरकारी सहायता उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया. घटना से जोरी खुर्द गांव में मातम छाया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें