गिद्दी (हजारीबाग) : रैलीगढ़ा के सुरक्षा निरीक्षक ललन तिवारी ने मोबाइल पर रैलीगढ़ा पीओ को पीट-पीट कर जान मारने की धमकी दी. इसकी सूचना गिद्दी पुलिस को दे दी गयी है और कानूनी कार्रवाई की मांग की है.
इसके आरोप में कोलियरी प्रबंधन ने सुरक्षा निरीक्षक ललन तिवारी को निलंबित कर दिया है. रैलीगढ़ा कोलियरी का प्रभार गिद्दी सी के सुरक्षा निरीक्षक लक्ष्मीनारायण महतो को सौंपा गया है. सुरक्षा निरीक्षक के इस कदम से कोलियरी के अधिकारियों व मजदूरों में काफी नाराजगी है.
लौह संग्रहण सहयोग समिति की बैठक आज : रामगढ़. लौह संग्रहण सहयोग समिति, रामगढ़ जिला की बैठक 17 जनवरी को भाजपा जिला कार्यालय में आयोजित की गयी है. बैठक में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सह झारखंड के पूर्व डीजीपी बीडी राम उपस्थित होंगे. बैठक में रामगढ़ जिला की 143 पंचायत व रामगढ़ के आठ वार्डो में 45 स्थान पर लौह संग्रहण व मिट्टी संग्रहण स्वराज याचिका पर हस्ताक्षर कार्यक्रम की रूप रेखा तय की जायेगी. उक्त जानकारी नित्यानंद महतो ने दी है.