रांची: दीपाटोली स्थित कॉकरेल डिवीजन में बुधवार को 66 वें सेना दिवस के मौके पर समारोह का आयोजन किया गया. मौके पर बतौर मुख्य अतिथि दक्षिणी-पश्चिमी कमान के कमांडिंग चीफ लेफ्टिनेंट जनरल एके साहनी एसएम, वीएसएम उपस्थित थे.
मौके पर सेना के छह अधिकारियों को सेना मेडल (वीरता पदक) से सम्मानित किया गया. जिन्हें सम्मान मिला, उनमें मेजर संदीप, मेजर सलीम खान, मेजर संजीव सिंह, मेजर सोनू के सिद्धार्थ, हवलदार रजनीश कुमार और नायक सुरेश कुमार शामिल हैं.
वहीं मेजर नरेश कुमार, कर्नल राज कुमार और हवलदार भास्कर दयोरे को सेना मेडल (उत्कृष्ट सेवा) से सम्मानित किया गया. मेजर जनरल बलबीर सिंह संधु और सूबेदार राजेंद्र सिंह जलाल को सेना मेडल विशिष्ट सेवा के लिए प्रदान किया गया. इसके साथ ही 18 यूनिट को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया. समारोह के दौरान लेफ्टिनेंट जनरल एके साहनी ने कहा, भारतीय सेना विश्व की सर्वोच्च सेना है. भारतीय सेना के कार्यो की जितनी सराहना की जाये, वह कम है. समारोह में मुख्य रूप से लेफ्टिनेंट जनरल एनएस घई, एवीएसएम, जनरल ऑफिसर कमांडिंग चेतक कोर सहित सेना के अन्य अधिकारी उपस्थित थे. इस दौरान विनीता साहनी, क्षेत्रीय अध्यक्ष परिवार कल्याण संघ दक्षिण- पश्चिमी कमान ने भी बहादुर सैनिकों के परिवार से बातचीत की और उनका हौसला बढ़ाया.