23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नौ लाख नये वोटरों पर होगी नजर

रांची: आने वाले लोकसभा चुनाव में नये मतदाता निर्णायक साबित हो सकते हैं. पिछले तीन माह में 18 से 19 साल के करीब नौ लाख मतदाताओं के नाम जोड़े गये हैं. 15 जनवरी को राज्य में कुल मतदाताओं की संख्या एक करोड़ 99 लाख 58 हजार 377 हो गयी है. गत तीन माह में 10 […]

रांची: आने वाले लोकसभा चुनाव में नये मतदाता निर्णायक साबित हो सकते हैं. पिछले तीन माह में 18 से 19 साल के करीब नौ लाख मतदाताओं के नाम जोड़े गये हैं.

15 जनवरी को राज्य में कुल मतदाताओं की संख्या एक करोड़ 99 लाख 58 हजार 377 हो गयी है. गत तीन माह में 10 लाख से अधिक मतदाताओं के नाम जोड़े गये, जिनमें आठ लाख से अधिक नये मतदाता हैं. सबसे अधिक युवा मतदाताओं के नाम पूर्वी सिंहभूम जिले में जोड़े गये हैं. वहां एक लाख से अधिक नाम जोड़े गये हैं. राज्य में एक करोड़ 98 लाख 59 हजार 283 मतदाताओं के पास मतदाता पहचान पत्र है. कुल आबादी के 56.87 फीसदी लोगों के नाम मतदाता सूची में जोड़े गये हैं. एक हजार पुरुष मतदाता पर 899 महिला मतदाता हैं. तीन माह पहले यह आकड़ा एक हजार पुरुषों पर 883 महिलाओं का था.

रांची में घटे 902 मतदाता
तीन माह में रांची में मतदाताओं की संख्या घटी है. राजधानी में दो सितंबर 2013 को मतदाताओं की संख्या 1848309 थी, यह घटकर 15 जनवरी 2014 को 1847407 हो गयी. यहां 18 से 19 साल के 27578 पुरुष और 30771 महिला मतदाताओं के नाम जोड़े गये हैं. राजधानी में लिंगानुपात 905 हो गया है. पूरी राजधानी की आबादी का 57.12 लोगों के नाम मतदाता सूची में जोड़ दिये गये हैं. इसमें 18 लाख 13 हजार 535 मतदाताओं के पास फोटो पहचान पत्र है.

राज्य के मतदाताओं की स्थिति

कुल मतदाता : 19958377

पुरुष मतदाता : 10509635

महिला मतदाता : 9448742

महिला पुरुष मतदाता लिंगानुपात1000 : 899

कुल जनसंख्या में मतदाता प्रतिशत : 56.87

पहचान पत्र वाले मतदाता : 19859283

जितने लोगों का फोटो पहचान पत्र बन गया है : 19861505

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें