28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चेचिस और इंजन नंबर बदल कर बेचते थे ऑटो, पुलिस ने की छापेमारी

रांची: सुखदेवनगर पुलिस ने मंगलवार को ऑटो चोर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. उनकी निशानदेही पर शहर के विभिन्न इलाके में छापेमारी कर चोरी के कुल 16 ऑटो बरामद किये गये हैं. दोनों अपराधी राजेश चौधरी रातू स्थित सरोवर और लक्ष्मण वर्मा विद्यानगर, रोड नंबर के रहनेवाले हैं. वहीं […]

रांची: सुखदेवनगर पुलिस ने मंगलवार को ऑटो चोर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. उनकी निशानदेही पर शहर के विभिन्न इलाके में छापेमारी कर चोरी के कुल 16 ऑटो बरामद किये गये हैं. दोनों अपराधी राजेश चौधरी रातू स्थित सरोवर और लक्ष्मण वर्मा विद्यानगर, रोड नंबर के रहनेवाले हैं. वहीं गिरोह में शामिल तीसरा अपराधी भाग निकलने में सफल रहा. पुलिस उनकी तलाश कर रही है. सिटी एसपी मनोज रतन के अनुसार एसएसपी को गुप्त सूचना मिली थी, जिसके बाद यह कार्रवाई की गयी. छानबीन में छह ऑटो के मालिकों का पता चल गया है. टीम में सुखदेवनगर थानेदार रणधीर कुमार, एएसआइ हीरालाल सिंह व हवलदार रामेश्वर सिंह, पुलिसकर्मी मुन्ना गुप्ता व मनोरंजन सिंह शामिल थे.

कैसे देते थे चकमा
अपराधी ऑटो की चोरी कर इंजन व चेसिस नंबर को रगड़ देते थे. उसके बाद उस पर लेथ मशीन से फरजी इंजन व चेसिस नंबर पंच कर दिया जाता था. फिर फरजी नंबर गाड़ी पर चढ़ाने के बाद उसे चलाया जाता था. शातिर अपराधी इंजन व चेसिस नंबर के आधार पर डीटीओ ऑफिस से नंबर भी निर्गत करा लेते थे. इस प्रकार एक ही नंबर के दो-दो ऑटो मार्केट में चल रहे थे.

कई ऑटो मालिक पहुंचे थाना. चोरी की ऑटो बरामद होने की सूचना मिलते ही कई ऑटो मालिक सुखदेवनगर थाना पहुंचे. थाने में भीड़ लग गयी. इटकी रोड सरदार गली निवासी महिला कंचन देवी ने सिटी एसपी को बताया कि 20 दिसंबर 2013 को उसका ऑटो (जेएच 01एटी-7162) चोरी हुआ था. उन्होंने अपना ऑनर बुक दिखाया, लेकिन बरामद ऑटो में उनका ऑटो नहीं हैं. इधर विद्या नगर निवासी एक ऑटो मालिक ने बताया कि उसका ऑटो विद्यानगर से चोरी हुआ था.

15 हजार रुपये में बेचते थे
सिटी एसपी ने बताया कि ऑटो चोरी करने वाले अपराधी दोनों को आठ हजार रुपये में ऑटो बेच देते थे. कागजात बना कर उसे वे लोग 15 हजार रुपये में बेचते थे. इतने कम दाम में ऑटो बेचने का कारण पूछने पर वे लोग बताते थे कि उन्हें अचानक पैसे की आवश्यकता है. मजबूरी में ऑटो बेच रहे हैं, नहीं तो ऑटो नहीं बेचते.

कहां-कहां से बरामद हुए ऑटो
सूचना के बाद पुलिस ने सबसे पहले सरोवर नगर में छापेमारी की. वहां से राजेश चौधरी को गिरफ्तार किया गया. उसकी निशानदेही पर मुहल्ले से ही आठ ऑटो बरामद किये गये. बाद में पुलिस उसे लेकर विद्यानगर पहुंची. वहां से लक्ष्मण वर्मा को गिरफ्तार किया गया. लक्ष्मण की निशानदेही पर कमड़े से दो, रातू से दो और पिस्कामोड़ से चार (कुल आठ) ऑटो की बरामदगी हुई. सभी ऑटो लालपुर, हटिया, पंडरा, लालपुर और चुटिया क्षेत्र से चुराये गये थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें