प्रतापपुर में पुलिस की कार्रवाई
प्रतापपुर : चतरा के प्रतापपुर प्रखंड स्थित जोगीडीह पंचायत के मुखिया मनोज साव समेत तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. पुलिस ने सोमवार को मुखिया के बिगहा गांव स्थित मकान में छापामारी की थी.
छापामारी के दौरान पुलिस को मुखिया के घर से 150 लीटर महुआ शराब और प्लास्टिक के 16 ड्रम सहित शराब बनाने के उपकरण बरामद किये थे. बाद में देर रात पुलिस ने मुखिया और उसके भाई को घर से गिरफ्तार कर लिया था. गिरफ्तार किये गये लोगों में मुखिया के भाई सरेंद्र साव और एक अन्य आरोपी महेंद्र महतो शामिल हैं.
थाना प्रभारी एमएस किंडो ने बताया कि पुलिस को इस बात की गुप्त सूचना मिली थी कि मुखिया मनोज साव अवैध रूप से बड़े पैमाने पर शराब बनाता है. बाद में झारखंड के अलावा बिहार के भी कई गांवों में सप्लाई करता है.
थाना प्रभारी ने बताया कि काफी मात्र में जावा महुआ को मुखिया के घर के सामने ही बहा दिया गया. मुखिया को उत्पाद अधिनियम के तहत जेल भेजा गया है.